बोकारो: 30 जून तक बीएसएल के अधिकारियों का प्रोमोशन (इ-1 से इ-5 तक) नहीं होने के कारण उनमें आक्रोश है. प्रोमोशन के काबिल बीएसएल अधिकारी बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन की शरण में चले गये हैं.
अधिकारियों की बैठक बुधवार की शाम सेक्टर-4 स्थित बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में हुई. इसमें उपस्थित अधिकारियों ने एसोसिएशन के समक्ष प्रोमोशन का मामला उठाया.
कहा : प्रमोशन में जितनी देर होगी, उतनी देर का एरियर मिलना चाहिए. इ-1 से इ-5 तक के अधिकारियों का प्रोमोशन हर साल 30 जून के पहले हो जाता है. लेकिन, इस बार प्रोमोशन नहीं हो पायेगा. कारण, अभी तक प्रोमोशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.