आवास में चोरी कर साढ़े छह लाख की संपत्ति जलायी
बोकारो: चास के भागवत कुंज, नंदू नगर निवासी मनोज शर्मा के आवास पर 23 जून की रात अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़ कर चोरी की. इसके बाद आवास में रखे सभी सामान को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की इस घटना में नंदू के घर में रखा पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल […]
बोकारो: चास के भागवत कुंज, नंदू नगर निवासी मनोज शर्मा के आवास पर 23 जून की रात अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़ कर चोरी की. इसके बाद आवास में रखे सभी सामान को आग के हवाले कर दिया.
आगजनी की इस घटना में नंदू के घर में रखा पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
आगजनी की इस घटना में नंदू के मकान मालिक की भी डेढ़ लाख का संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना के तीन दिनों के बाद नंदू ने प्राथमिकी दर्ज करायी.