बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म गुंडे में एक कैबरे करने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा ने अभी हाल ही में प्रदर्शित संजय गुप्ता की एक शूट आउट एट बडाला में एक आइटम नंबर बबली बदमाश है किया था.
बबली बदमाश है कि सफलता से उत्साहित प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म गुडे में कैबरे डांस पर थिरकती नजर आएंगी. बताया जाता है कि गुंडे सत्तर के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है. संभवत: इसी को देखते हुए प्रियंका पर एक कैबरे गाना फिल्माया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि यशराज बैनर तले बनी और अली अब्बास जफर निर्देशित गैंगस्टर पर आधारित फिल्म गुंडे में प्रियंका चोपड़ा के अलावा रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की भी मुख्य भूमिका है.