खलनायक ही नायक हैं: अक्षय

न्यूयार्क: आगामी फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई..दोबारा’ में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि बालीवुड में खलनायक ही नये नायक हैं. अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं फिल्म में नकारात्मक किरदार को बढावा देने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं केवल एक किरदार निभा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

न्यूयार्क: आगामी फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई..दोबारा’ में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि बालीवुड में खलनायक ही नये नायक हैं.

अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं फिल्म में नकारात्मक किरदार को बढावा देने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं केवल एक किरदार निभा रहा हूं. आजकल अनेक अभिनेता नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए सहमत नही होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब निर्देशक मिलन लूथरिया ने इस किरदार के बारे में बताया, मुझे यह बहुत पसंद आया. खलनायक अब नया नायक है.

मैंने इस शानदार किरदार को निभाने में काफी आनंद उठाया.’’ अक्षय ने वर्ष 2010 की हिट फिल्म के इस सीक्वेल में शोएब किरदार के लिए इमरान की जगह ली है. कहा जा रहा है कि शोएब का किरदार दाउद इब्राहिम पर आधारित है.

इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान भी हैं जिसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है जो भारत में 15 अगस्त को रिलीज होगी.बालीवुड में अपनी सुपरस्टार स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ‘‘हम किसी दौड़ में नहीं भाग रहे हैं. हम घोड़े नहीं हैं जिस पर आप दांव लगाएं. उद्योग में कई फिल्में बनाई जा रही हैं. हर कोई तीन चार फिल्म पाता है इसलिए काफी काम रहता है. हर कोई सुपरस्टार है.’’

Next Article

Exit mobile version