देश के विकास में कोयला का अहम योगदान : जीएम
26 बोक 54 – स्वांग-गोबन्दपुर कोलियरी मे शावेल का उदघाटनगोमिया. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग में बुधवार को एलएंडटी कंपनी निर्मित नयी शॉवेल मशीन का उद्घाटन जीएम एम कोटेश्वर राव ने किया. मौके पर श्री राव ने कहा : देश के विकास में कोयला का अहम योगदान है. इसमें कोयला अधिकारियों […]
26 बोक 54 – स्वांग-गोबन्दपुर कोलियरी मे शावेल का उदघाटनगोमिया. सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग में बुधवार को एलएंडटी कंपनी निर्मित नयी शॉवेल मशीन का उद्घाटन जीएम एम कोटेश्वर राव ने किया. मौके पर श्री राव ने कहा : देश के विकास में कोयला का अहम योगदान है. इसमें कोयला अधिकारियों व मजदूरों की अहम भागीदारी है. परियोजना को नया शॉवेल मिलने से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. यह परियोजना इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 21 लाख टन कोयले का उत्पादन करने को प्रयासरत है. नये वित्तीय वर्ष में 24 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य मिला है. पीओ अजय सिंह ने कहा कि कर्मियों व अधिकारियों के तालमेल से परियोजना उत्पादन लक्ष्य की ओर से अग्रसर है. इस दौरान कर्मियों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर सी ओझा, एसपी सिंह, राकेश चंद्रा, गौरी बेलदार, राजेंद्र मिश्र, कुलदीप, तनवीर अहमद, अर्जुन शर्मा, कंपनी के एसपी बनर्जी, शिबू सिंह आदि उपस्थित थे.