भाकपा प्रत्याशी ने मांगे वोट
बेरमो फोटो जेपीजी 26-3 जनसंपर्क करते प्रत्यशी गांधीनगर. बेरमो से भाकपा प्रत्याशी चंद्रशेखर झा ने जरीडीह बाजार में जनसंपर्क कर लोगों से भाकपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी पंचायत कमेटी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर श्री झा ने कहा कि बेरमो आज भी विकास […]
बेरमो फोटो जेपीजी 26-3 जनसंपर्क करते प्रत्यशी गांधीनगर. बेरमो से भाकपा प्रत्याशी चंद्रशेखर झा ने जरीडीह बाजार में जनसंपर्क कर लोगों से भाकपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी पंचायत कमेटी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर श्री झा ने कहा कि बेरमो आज भी विकास की बाट जोह रहा है. लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. 25 साल में बेरमो का क्या विकास हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है. इस बार बदलाव की लहर है. लाल झंडा को लोग विकल्प के रूप में देख रहे हैं. राज्य पार्षद सुजीत कुमार घोष व जिप सदस्य आफताब आलम खान ने कहा कि जनता इस बार स्वच्छ व ईमानदार प्रत्याशी को विजय बनायेगी. दौरा में जवाहर यादव, सुरेश प्रसाद शर्मा, विजय भोई, पीपी मुखर्जी, अरुण सेन गुप्ता, कल्याण पटेल, सोन सिंह गौड़, बंधु गोस्वामी, नितेश घासी, सरयू गोस्वामी, प्रद्यूमन गोस्वामी, सुधीर घासी, सालो देवी, कुंती देवी, शकुंतला देवी, दुखनी देवी, गीता देवी, बसंती देवी, प्रमोद कुमार, तिलेश्वर साहू, अजय सिंह, शंकुतला देवी आदि उपस्थित थे.