झाविमो प्रत्याशी का जनसंपर्क

बेरमो फोटो जेपीजी 26-8 जनसंपर्क अभियान चलाते काशीनाथ सिंहफुसरो. बेरमो से झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने बुधवार को विस क्षेत्र के तुरियो, भंडारीदह, तारमी, चिरुडीह, फुलवारी, ऊपरबंधा, लुपसाडीह, चिरैयाटांड़, घटियारी, झरनाडीह, चंद्रपुरा, झिझिरघुटू, गोसाईडीह, रांगामांटी आदि क्षेत्र का दौरा कर लोगों से झाविमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 26-8 जनसंपर्क अभियान चलाते काशीनाथ सिंहफुसरो. बेरमो से झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने बुधवार को विस क्षेत्र के तुरियो, भंडारीदह, तारमी, चिरुडीह, फुलवारी, ऊपरबंधा, लुपसाडीह, चिरैयाटांड़, घटियारी, झरनाडीह, चंद्रपुरा, झिझिरघुटू, गोसाईडीह, रांगामांटी आदि क्षेत्र का दौरा कर लोगों से झाविमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि बेरमो में पिछले 25 साल से कांग्रेस शासन कर रही है. लेकिन यहां के चंद लोगों का विकास हुआ. बड़ी आबादी आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है. पलायन व प्रदूषण लोग झेल रहे है. कोलियरी क्षेत्र मंे शुद्ध पानी नहीं मिलता है. गंदे गोदोनाला व सवाड़ी मंे कोयला मजदूर परिवार के साथ पीने का पानी व दैनिक दिनचर्या को विवश है. उनके साथ मंतोष सोरेन, कार्तिक महतो, महेंद्र ठाकुर, श्याम लाल किस्कू, प्रदीप सिंह, छोटू अंसारी, राजू महतो, हरखलाल महतो, नरेश हांसदा, रमेश मुर्मू, दीनानाथ मुर्मू, सनाउल्लाह, परमानंद, राजकुमार सिंह, अशोक विश्वकर्मा, विश्वनाथ सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version