प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

26 बोक 13 – डॉ अंबरीश सोनीविकास के लिए करें मतदानप्रदेश के विकास में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान होता है. हर मतदाता मतदान करने से पूर्व आत्म मंथन करे. इसके बाद ही मतदान करे. लेकिन मतदान हर हाल में करे. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. स्थायी सरकार बनेगी.डॉ अंबरीश सोनी, को-ऑपरेटिव कॉलोनी26 बोक 14 – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

26 बोक 13 – डॉ अंबरीश सोनीविकास के लिए करें मतदानप्रदेश के विकास में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान होता है. हर मतदाता मतदान करने से पूर्व आत्म मंथन करे. इसके बाद ही मतदान करे. लेकिन मतदान हर हाल में करे. इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. स्थायी सरकार बनेगी.डॉ अंबरीश सोनी, को-ऑपरेटिव कॉलोनी26 बोक 14 – ब्रजेश पांडेयशून्यता से उबारेगा मतदानझारखंड में स्थायी सरकार बहुत ही जरूरी है. झारखंड 14 वर्ष का हो चुका है. विकास के नाम पर शून्य है. इस शून्यता से उबरने के लिए शत प्रतिशत मतदान भी बेहद जरूरी है. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना होगा. ब्रजेश पांडेय, सिटी सेंटर, सेक्टर चार 26 बोक 15 – राजेंद्र कुमारप्रदेश में बेहतर सरकार की जरूरत झारखंड को बेहतर सरकार की जरूरत है. यह तभी संभव है, जब हम अपने मत की गंभीरता को समझेंगे. मतदान से पूर्व शिक्षित प्रत्याशियों की संकल्प को ध्यान में रखें. मतदान के बाद निश्चित रूप से हिसाब मांगे. राजेंद्र कुमार, चौफाद, सेक्टर 1126 बोक 16 – संजय कुमारशत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेंझारखंड में स्थायी व मजबूत सरकार की जरूरत है. ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार व सुरक्षा के बारे में सोंचा जा सके. हम शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें. इससे प्रदेश का विकास होगा. हम और भी मजबूत होंगे.संजय कुमार, शिवपुरी कॉलोनी, सेक्टर छह

Next Article

Exit mobile version