profilePicture

अब मॉडल चंदनकियारी बनाने की बारी : उमाकांत रजक

च्ंादनकियारी. चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने महाल, बिरूबांध, अमलाबाद, तलगडि़या, समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान विधायक उन्होंने कहा : राज्य में स्थायी सरकार व चंदनकियारी का संपूर्ण विकास का एक मात्र विकल्प केला छाप ही है. चंदनकियारी के पूर्ण विकास के बाद अब चंदनकियारी को मॉडल बनाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

च्ंादनकियारी. चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने महाल, बिरूबांध, अमलाबाद, तलगडि़या, समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान विधायक उन्होंने कहा : राज्य में स्थायी सरकार व चंदनकियारी का संपूर्ण विकास का एक मात्र विकल्प केला छाप ही है. चंदनकियारी के पूर्ण विकास के बाद अब चंदनकियारी को मॉडल बनाने की बारी है. मौके पर सुभाष शेखर, विश्वनाथ महतो आदि मौजूद थे.चंदनकियारी को सही पहरेदार की जरूरत : अमर बाउरीच्ंादनकियारी. झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी ने बुधवार को भोजुडीह, नरेकेरा, भोस्की, आमडीहा, कंचनपुर, लाघला आदि गांवों का दौरा कर चुनाव चिह्न कंघी छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा : चंदनकियारी में सही पहरेदार नहीं होने के कारण चारों ओर भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां एक सही पहरेदार की जरूरत है. मौके पर असीम सिंह, संजय सिंह, असीत वरण माहथा, संजय शर्मा, उमेश दास, सत्यनारायण महथा, समरेश माहथा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version