टायर गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति खाक
बेरमो फोटो जेपीजी 26-12 जल कर खाक हुआ दुकाननावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के त्रिलोचन मोड़ स्थित कमरुद्दीन अंसारी के टायर गोदाम में मंगलवार की रात आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. इस संबंध मंे श्री अंसारी ने नावाडीह थाना में अब्दुल अजीज, चेतलाल प्रजापति, महेश […]
बेरमो फोटो जेपीजी 26-12 जल कर खाक हुआ दुकाननावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के त्रिलोचन मोड़ स्थित कमरुद्दीन अंसारी के टायर गोदाम में मंगलवार की रात आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. इस संबंध मंे श्री अंसारी ने नावाडीह थाना में अब्दुल अजीज, चेतलाल प्रजापति, महेश प्रजापति, राजेंद्र महतो, बलराम प्रजापति, चंद्रिका प्रजापति, बबरीका प्रजापति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कमरुद्दीन ने आवेदन में कहा है कि घर मंे धान का मचान बनाने के कारण टायरों को आंगन में रख दिया था. मंगलवार की रात करीब नौ बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे 180 रिसोल व पुराना टायर जल कर राख हो गया. कुछ दिन पहले विवाद को लेकर उपरोक्त लोगों ने धमकी दी थी. किसी ने जान बूझकर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक जगरनाथ महतो पहंुचे तथा घटना की जानकारी ली.