केंद्र के बाहर लगानी होगी मतदाता सूची
बोकारो. मतदान कर्मियों के लिए शहर के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण जारी है. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों को बुधवार को आवश्यक जानकारी दी गयी. पीठासीन पदाधिकारियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. बताया गया कि मतदान कर्मी केंद्र पर […]
बोकारो. मतदान कर्मियों के लिए शहर के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर दूसरे चरण का प्रशिक्षण जारी है. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कर्मियों को बुधवार को आवश्यक जानकारी दी गयी. पीठासीन पदाधिकारियों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. बताया गया कि मतदान कर्मी केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचेंगे. मॉक पोल की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि केंद्र के बाहर मतदाताओं की सूची लगानी होगी. केंद्र से 100 गज की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा व बैनर नहीं होगा. इसके बाद एक दिसंबर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी सह डीएसइ विनीत कुमार आदि उपस्थित थे.