जिला अभियंता ने किया औचक निरीक्षण
जिला परिषदतलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ बिनोद चौक के समीप बने रहे शॉपिंग मॉल का निरीक्षण बुधवार को जिला अभियंता हरि दास ने बुधवार को संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कमरा निर्माण कार्य में कई खामी पायी गयी. उन्होंने कमरे की लिंटर ढलाई का काम बंद करा दिया. ठेकेदार की ओर से लोहा […]
जिला परिषदतलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ बिनोद चौक के समीप बने रहे शॉपिंग मॉल का निरीक्षण बुधवार को जिला अभियंता हरि दास ने बुधवार को संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कमरा निर्माण कार्य में कई खामी पायी गयी. उन्होंने कमरे की लिंटर ढलाई का काम बंद करा दिया. ठेकेदार की ओर से लोहा रड का इस्तेमाल प्राक्कलन के आधार पर नहीं किया था. साथ ही ढलाई का काम भी एक साथ करना था. जिला अभियंता ने मुंशी को निर्देश दिया कि जब तक सभी 10 कमरे का एक साथ रड नहीं बिछाया जाता है, तब तक ढलाई नहीं करें. इसके अलावा जांच के बाद आदेश मिलने पर ही ढलाई करें.