एनआरएचएम की समीक्षा करने पहुंची एसआरयू टीम

26 बोक 58 – पेटरवार में निरीक्षण करती टीमसंवाददाता, बोकारो/पेटरवारबुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एसआरयू (स्टेट रिव्यू यूनिट) एनआरएचएम की समीक्षा करने रांची से बोकारो पहुंची. दो दल में कुल 11 सदस्य शामिल थे. दल का नेतृत्व निदेशक टीबी हेंब्रम व राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल कर रहे थे. टीम तीन दिनों तक जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

26 बोक 58 – पेटरवार में निरीक्षण करती टीमसंवाददाता, बोकारो/पेटरवारबुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एसआरयू (स्टेट रिव्यू यूनिट) एनआरएचएम की समीक्षा करने रांची से बोकारो पहुंची. दो दल में कुल 11 सदस्य शामिल थे. दल का नेतृत्व निदेशक टीबी हेंब्रम व राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल कर रहे थे. टीम तीन दिनों तक जिले में रहेगी. बुधवार को पहला दल पेटरवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दूसरा दल चास अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. इसके बाद चास सीएचसी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद दल ने सिविल सर्जन के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने अस्पतालों में किये जा रहे पैथोलॉजी जांच पर नाराजगी जतायी. मौके पर सीएस डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ डॉ एके सिंह, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रो एमआइएस अभय कुमार बंटी आदि मौजूद थे. पेटरवार प्रतिनिधि के अनुसार दल ने पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र के प्रसव कक्ष, जांच घर, एक्स-रे, शौचालय, यक्ष्मा कक्ष आदि का इस दौरान निरीक्षण किया गया. इस दौरान कमियां पाये जाने पर उपस्थित पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version