सपा उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क
कथारा. गोमिया से सपा प्रत्याशी कामोद प्रसाद यादव ने विस क्षेत्र के झिरकी, बांध बस्ती, कथारा, नावाडीह, नैनाटांड़, करमाटांड़ में बुधवार को जनसंपर्क कर लोगों से सपा के पक्ष मंे वोट मांगा. श्री यादव ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी यहां के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. विकास के लिए […]
कथारा. गोमिया से सपा प्रत्याशी कामोद प्रसाद यादव ने विस क्षेत्र के झिरकी, बांध बस्ती, कथारा, नावाडीह, नैनाटांड़, करमाटांड़ में बुधवार को जनसंपर्क कर लोगों से सपा के पक्ष मंे वोट मांगा. श्री यादव ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी यहां के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. विकास के लिए सपा प्रत्याशी को वोट करें. मौके पर दशरथ यादव, बालेश्वर यादव, मुकेश यादव, दयाल यादव, टेकलाल यादव, कुश कुमार, रज्जा खान आदि उपस्थित थे.