नहीं रहे प्रावि विरसाड़म के शिक्षक डॉ भूषण महतो
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत पाथुरिया संकुल में स्थित प्रावि वीरसाड़म के प्रधान शिक्षक डॉ भूषण महतो (50) नहीं रहे़ उनका असामयिक निधन सड़क दुर्घटना से बुधवार की देर रात को हो गया. वह मूलत: कसमार अंचल अंतर्गत चंडीपुर के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक स्व महतो मतदाता परची वितरण कर स्कूल के पोषक क्षेत्र से […]
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत पाथुरिया संकुल में स्थित प्रावि वीरसाड़म के प्रधान शिक्षक डॉ भूषण महतो (50) नहीं रहे़ उनका असामयिक निधन सड़क दुर्घटना से बुधवार की देर रात को हो गया. वह मूलत: कसमार अंचल अंतर्गत चंडीपुर के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक स्व महतो मतदाता परची वितरण कर स्कूल के पोषक क्षेत्र से निवास स्थान के लिए निकल गये. इसी दौरान बोकारो पहुंचने के बाद अपने बेटे को सेक्टर छह के कोचिंग सेंटर से लेते हुए घर लौट रहे थे. काली बाड़ी के समीप विपरीत दिशा से रफ्तार गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गये. उनके असामयिक निधन पर शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है. बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने शोकसभा कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर राधा नाथ महतो, संजय कुमार पांडेय, नंदकिशोर रविदास, अनिल कुमार, दिनेश महतो, अशोक प्रजापति, मधुमती कुमारी, अंजली पंडित आदि मौजूद थे.