जगरनाथ के पक्ष में जनसंपर्क
नावाडीह. डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में झामुमो नेता गोविंद महतो, रामेश्वर महतो, नवल किशोर महतो, भुनेश्वर महतो, सुरेश महतो ने मुंगो, गुंजरीडह, धावाटांड, डाही आदि गांव का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर तीसरी बार डुमरी से झामुमो की जीत होगी.
नावाडीह. डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में झामुमो नेता गोविंद महतो, रामेश्वर महतो, नवल किशोर महतो, भुनेश्वर महतो, सुरेश महतो ने मुंगो, गुंजरीडह, धावाटांड, डाही आदि गांव का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. नेताओं ने कहा कि विकास के नाम पर तीसरी बार डुमरी से झामुमो की जीत होगी.