भाजपा ने राज्य को लूटने का काम किया : जगरनाथ
झामुमो में दर्जनों हुए शामिलबेरमो फोटो जेपीजी 27-12 स्वागत करते जगरनाथ महतो नावाडीह. झामुमो कार्यालय नावाडीह में भाजपा व आजसू के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. इसमें बिरनी के ग्राम प्रधान लालचंद महतो, भागीरथ सिंह, नावाडीह के उप मुखिया महुउद्दीन अंसारी आदि शामिल हैं. विधायक जगरनाथ महतो ने सभी का स्वागत पार्टी में माला […]
झामुमो में दर्जनों हुए शामिलबेरमो फोटो जेपीजी 27-12 स्वागत करते जगरनाथ महतो नावाडीह. झामुमो कार्यालय नावाडीह में भाजपा व आजसू के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. इसमें बिरनी के ग्राम प्रधान लालचंद महतो, भागीरथ सिंह, नावाडीह के उप मुखिया महुउद्दीन अंसारी आदि शामिल हैं. विधायक जगरनाथ महतो ने सभी का स्वागत पार्टी में माला पहना कर किया. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को लुटने का काम किया. 14 माह में हेमंत सरकार ने विकास के कई काम किये. पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में झामुमो की सरकार बनेगी. विकास के नाम पर डुमरी की जनता तीसरी बार विधायक बनायेगी. मौके पर गौरी शंकर महतो, यदु महतो, विश्वनाथ महतो, टेकलाल चौधरी, मैनेजर अंसारी, मकसूद अंसारी, सोनाराम हेंब्रम, मुखिया सुनीता देवी, निशा देवी, भोलाराम महतो, रवि कुमार, लक्ष्मण महतो, रामेश्वर महतो, तापेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.