पहले मतदान, फिर जलपान : बीडीओ
बेरमो फोटो जेपीजी 27-13 रैली को झंडी दिखाते नावाडीह. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ इंद्र कुमार व सीओ अनूप कच्छप ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली मेन रोड नावाडीह होकर आदर्श ग्राम […]
बेरमो फोटो जेपीजी 27-13 रैली को झंडी दिखाते नावाडीह. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ इंद्र कुमार व सीओ अनूप कच्छप ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली मेन रोड नावाडीह होकर आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के कार्यालय पहुंची. यहां समारोह में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करना है. अपने-अपने बूथ पर मतदाता वोट डालने जरूर जायें. डुमरी में 14 दिसंबर को वोट है. मौके पर समिति सचिव वासुदेव शर्मा, अजय शर्मा, बिंदु देवी, संजय सिंह, देवंती देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.