मजदूरों व राकोमसं ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया 21 हजार का चेक

बेरमो फोटो जेपीजी 27-19 चेक सौैंपतेजारंगडीह. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने मजदूरों व राकोमसं की ओर से चुनाव खर्च के लिए 21 हजार रुपये का चेक श्री सिंह को गुरुवार को दिया. मौके पर वरुण सिंह ने कहा कि विधायक श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 27-19 चेक सौैंपतेजारंगडीह. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने मजदूरों व राकोमसं की ओर से चुनाव खर्च के लिए 21 हजार रुपये का चेक श्री सिंह को गुरुवार को दिया. मौके पर वरुण सिंह ने कहा कि विधायक श्री सिंह मजदूरों के दुख-दर्द में शामिल होकर उनकी समस्याओं को चुटकी में दूर कर देते हैं. उनके सामने यह रकम कोई महत्व नहीं रखता, लेकिन इस तरह से लोग मदद करे तो चुनाव आसान से लड़ा जा सकता है. मौके पर अशोक ओझा, छोटेलाल यादव, योगेन्द्र सोनार, राम बिहारी सिन्हा, ब्रजेश सिंह, दिनेश पाडेय, पुनीत मोदी, सतीश मंडल, देवी मंडल, ईश्वर मंडल, दीपू मंडल, अरुण सिंह, भगवान सिंह, राजीव सिंह, श्याम सिंह, रिंटु सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version