शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच में कार्यरत एआरएस पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना की प्राथमिकी छात्र के पिता बीएसएल, एलएच, साह कॉलोनी, लकड़ाखंदा निवासी विनोद कुमार शर्मा के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मामले में स्कूल के शिक्षक […]
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के एलएच में कार्यरत एआरएस पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना की प्राथमिकी छात्र के पिता बीएसएल, एलएच, साह कॉलोनी, लकड़ाखंदा निवासी विनोद कुमार शर्मा के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
मामले में स्कूल के शिक्षक शितांशु को अभियुक्त बनाया गया है. घटना 25 नवंबर की है. जानकारी के अनुसार आवेदक के पुत्र की किसी बात से नाराज होकर शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. विद्यालय के अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर उसे पिटने से बचाया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.