शोषितों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं : दशरथ
बेरमो. नायक (घासी) कल्याण समिति की ओर से गुरुवार को नशाबंदी को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर समिति के वरीय नेता दशरथ राम घासी व राजू नायक ने कहा कि शोषितों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं होगा. लोग अपने स्वार्थ मंे शोषितों व पीडि़तों को मात्र वोट के लिए उपयोग करते हैं. लेकिन […]
बेरमो. नायक (घासी) कल्याण समिति की ओर से गुरुवार को नशाबंदी को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर समिति के वरीय नेता दशरथ राम घासी व राजू नायक ने कहा कि शोषितों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं होगा. लोग अपने स्वार्थ मंे शोषितों व पीडि़तों को मात्र वोट के लिए उपयोग करते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, जो प्रत्याशी समाज के सुख-दुख मंे हर वक्त खडा रहने का काम करेगा, समाज उसके पक्ष में खड़ा रहेगा. छह दिसंबर को संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर दशरथ घासी, राजू नायक,डॉ अजय कुमार, सागर घासी, अशोक चौधरी, शिवा घासी, शंकर घासी, टेक नारायण घासी, शंभु घासी, विक्की घासी, राहुल नायक, प्रमोद घासी, बच्चू नायक, अरुण घासी, मनोज कुमार, अशोक नायक, प्रकाश नायक, नारायण घासी, नंदलाल घासी, चिपू घासी, विशाल नायक उपस्थित थे.