Bokaro News : बोकारो के लिए सपना पूरा करने वाला वर्ष रहा 2024
Bokaro News : टाउन हॉल की मिली सौगात, बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू
Bokaro News : सीपी सिंह, बोकारो.
2024 बीतने को है, लेकिन, 2024 में बोकारो को जो सौगात मिली, वह इस साल को यादगार बना देगी. बोकारो जिला के लिए 2024 सपना पूरा करने वाला वर्ष रहा. जिला के कई योजनाओं को धरती पर उतरने का मौका मिला, जिसका इंतजार बोकारो को लंबे अरसे से था. मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ, तो जिला को पहला टाउन हॉल मिला. प्रशासनिक कार्य के लिए चास को नया आधुनिक तकनीक आधारित एसडीओ कार्यालय मिला. वहीं दो वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी बोकारो को मिला. साथ ही बोकारो व चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन का नवीकरण कार्य भी शुरू हुआ.1200 लोगों की बैठने की क्षमता वाला है टाउन हॉल :
बोकारो शहर के कैंप दो में इस साल सितंबर को जिला का पहला टाउन हॉल मिला. 24.46 करोड़ की लागत से 6312.01 वर्ग मीटर में बनने वाले टाउन हॉल में 1200 लोगों की बैठने की क्षमता है. इसके अलावा 100 लोगों की क्षमता वाला एक ओपेन स्पेस मल्टीपर्पस एक्टिविटी सेंटर है, वहीं 50 लोगों के लिए वीआइपी मीटिंग लॉज भी मौजूद है. टाउन हॉल में फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, ऑडियो-विजुअल सिस्टम, स्टेज लाइटिंग, सोलर एनर्जी, लिफ्ट की सुविधा है.टाउन हॉल के निर्माण में सिविल काम के लिए 14,74,62,567 रुपये, इलेक्ट्रिकल के लिए 94,74,395 रुपये, प्लंबर के लिए 38,60,154 रुपये, फायर फाइटिंग के लिए 72,83,778, सीसीटीवी के लिए 26,83,235, ऑडियो-विजुअल सिस्टम व संबंधित काम के लिए 85,53,671 रुपये, स्टेज लाइटिंग व फर्निशिंग के लिए 84,59,005 रुपये, सोलर एनर्जी के लिए 71,00,744 रुपये, बाहरी वातावरण के लिए 48,69,546 व लिफ्ट के लिए 23,83,600 रुपये खर्च होंगे. एचवीएसी काम में 2,40,43,334 रुपये खर्च होंगे. वहीं अन्य काम पर 24,67,872 रुपये खर्च हुआ. टाउन हॉल के निर्माण में 24,46,95,382.14 रुपये खर्च हुआ.
687.5 करोड़ की लागत से बन रहा है मेडिकल कॉलेज :
बोकारो का सपना मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी इस साल शुरू हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सितंबर में ऑनलाइन कार्य का शिलान्यास किया. निर्माण सेक्टर 12 में 25 एकड़ भूखंड में 687.5 करोड़ रुपये की लागत से होना है. मेडिकल कॉलेज 100 बेड का होगा. साथ ही 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होगा. अस्पताल में एकेडमिक ब्लॉक के अलावा एक ऑडिटोरियम, डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मियों के लिए आवास, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास, प्ले ग्राउंड, छात्रों व शिक्षकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं, मल्टीपर्पस हाल, गेस्ट फैकल्टी के लिए अलग से कक्ष आदि सुविधाएं रहेंगी. मेडिकल कॉलेज का अपना अलग पावर हाउस होगा, इसमें सोलर सिस्टम की भी व्यवस्था होगी. मेडिकल कॉलेज निर्माण की मॉनीटरिंग लगातार उपायुक्त कर रही हैं.इस साल खूब हुई थी चहल-पहल, फिर कोर्ट में गया था मामला :
2015 के बाद पूर्व की रघुवर सरकार में बोकारो मेडिकल कॉलेज की घोषणा दो बार की गयी. मौजूदा सरकार में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते इसे लेकर घोषणा की गयी. 16 दिसंबर 2023 को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कॉलेज निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी मिली. फिर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण का मामला कोर्ट पहुंच गया. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद निर्माण संबंधित टेंडर प्रकाशित किया गया. 687.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण संबंधित टेंडर निकाला गया था. झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से टेंडर जारी किया गया था. लगभग 36 माह में निर्माण कार्य पूरा करना था. टेंडर प्रकिया में हैदराबाद की एबीएन कंपनी व एलएंडटी ने हिस्सा लिया. बाद में एलएंडटी को तकनीकी रूप से अयोग्य करार दे दिया गया. इसके बाद एलएंडटी कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बाद में एलएंडटी ने अपना दावा वापस ले लिया. इसके बाद हैदराबाद की एबीएन कंपनी को टेंडर मिला.ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट की रखी गयी नींव :
2024 में गोमिया प्रखंड के ललपनिया में 50 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट बनाने की नींव भी रखी गयी. सीएम हेमंत सोरेन ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापना का शिलान्यास किया था. 275.00 करोड़ रुपया की लागत से प्लांट का निर्माण होना है. पिछले कई साल से टीवीएनएल प्रबंधन इस दिशा में प्रयासरत था. ऊर्जा विभाग से संपर्क साधा जा रहा था. बताते चलें कि ललपनिया में टीवीएनएल का 420 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र टीटीपीएस है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है