मानवता की सेवा में जुटा है वाइएमसीए

बोकारो: यंग मेंस क्रिश्चिन एसोसिएसन-बोकारो मानवता की सेवा में जुटा है. संस्थान की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चास-बोकारो में संचालित किये जा रहे है. संस्थान के सभी पदाधिकारी व सदस्य नि:स्वार्थ भाव से गरीब व असहाय लोगों की सेवा कर रहे हैं. संस्था की ओर से परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

बोकारो: यंग मेंस क्रिश्चिन एसोसिएसन-बोकारो मानवता की सेवा में जुटा है. संस्थान की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चास-बोकारो में संचालित किये जा रहे है. संस्थान के सभी पदाधिकारी व सदस्य नि:स्वार्थ भाव से गरीब व असहाय लोगों की सेवा कर रहे हैं.

संस्था की ओर से परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां पारिवारिक विवादों का निबटारा होता है. केंद्र में पहुंचे वैसे लोग जिनको इलाज की जरूरत होती है, उनका नि:शुल्क इलाज संतपॉल हेल्थवेज में किया जाता है. हर माह की नौ तारीख को नर्गिस ग्राम-तलगड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है.

गरीब बच्चों के लिए स्कूल
संस्था की ओर से सेक्टर-4 में गरीब बच्चों के लिए स्कूल का संचालन किया जाता है. इसमें पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क पाठ्य सामग्री व स्कूल ड्रेस भी दी जाती है. इस स्कूल में दाई, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ठेला चालक आदि के पुत्र पढ़ते हैं. इसके अलावा महिलाओं को व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी कराया जाता है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके. कंप्यूटर क्लास व स्पोकेन इंगलिश का क्लास भी चलाया जाता है.

कुष्ठ रोगियों के लिए कार्यक्रम
संस्था 15 अगस्त को आजादी व 25 दिसंबर को क्रिसमस की खुशियां कुष्ठ रोगियों के साथ बांटता है. दोनों दिन संतपॉल हेल्थवेज में कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कुष्ठ रोगियों को संस्था की ओर से एक दिन की मजदूरी के साथ-साथ मिठाई का पैकेट व आने-जाने का भाड़ा दिया जाता है. यह कार्यक्रम संस्था की ओर से 15 वर्ष से अधिक समय से किया जा रहा है. इस दिन का कुष्ठ रोगियों को इंतजार रहता है.

Next Article

Exit mobile version