छा गयी रांझणा
फिल्म रांझणा ने पूरे भारत में जम कर कमाई की है. फिल्म को मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थियेटर और खासतौर से छोटे शहरों में बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई है. फिल्म में कुंदन के किरदार में धनुष को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म ने 40 करोड. का आंकडा पार कर लिया है और […]
फिल्म रांझणा ने पूरे भारत में जम कर कमाई की है. फिल्म को मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थियेटर और खासतौर से छोटे शहरों में बहुत अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई है.
फिल्म में कुंदन के किरदार में धनुष को लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म ने 40 करोड. का आंकडा पार कर लिया है और उम्मीद है कि इस फिल्म को आगे भी काफी सफलता मिलेगी. इस हफ्ते फिल्म घनचक्कर रिलीज हो रही है. लेकिन रांझणा के दर्शकों की संख्या में काफी बढोतरी हो रही .