व्योमकेश बख्शी बनेंगे सुशांत सिंह राजपूत

जासूस व्योमकेश बख्शी के किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर साकार करते नजर आ सकते है. बॉलीवुड में चर्चा है कि दिबाकर बनर्जी व्योमकेश बख्शी पर एक फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म का निर्माण वह यशराज बैनर के साथ संयुकत रूप से करने जा रहे है. बताया जाता है कि इस फिल्म में सुशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

जासूस व्योमकेश बख्शी के किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर साकार करते नजर आ सकते है.

बॉलीवुड में चर्चा है कि दिबाकर बनर्जी व्योमकेश बख्शी पर एक फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म का निर्माण वह यशराज बैनर के साथ संयुकत रूप से करने जा रहे है. बताया जाता है कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत व्योमकेश बख्शी का किरदार रूपहर्ले पर्दे पर निभाते नजर आ सकते है.

बताया जाता है कि दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म की कहानी चालीस के दशक में व्योमकेश बख्शी के कॉलेज के दिनों से शरू की जाएगी. यह फिल्म कई संस्करणों में बनायी जा सकती है. फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष जनवरी से शरू होगी.

उल्लेखनीय है कि व्योमकेश बख्शी उपन्यासकार शरदइंदु बंधोपाध्याय द्वारा रचित एक काल्पनिक किरदार है. दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक व्योमकेश बख्शी दर्शकों को बेहद पसंद आया था. बासु चटर्जी निर्देशित इस धारावाहिक में व्योमकेश बख्शी का किरदार रजत कपूर ने निभाया था. बंगला फिल्मों के जाने माने निर्देशक दिवंगत रितुपर्णा घोष भी व्योमकेश बख्शी पर एक फिल्म बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version