प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

28 बोक 22 – नरेश रवानीकर्तव्य के रूप में करें मतदान14 वर्ष के झारखंड के इतिहास में कहीं विकास नजर नहीं आया. मतदान करने का हक हर किसी को है. इस अधिकार को कर्तव्य के रूप में पूरा करने की जरूरत है. तभी झारखंड में स्थायी सरकार बन पायेगी.नरेश रवानी, तेलीडीह रोड, चास28 बोक 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:01 PM

28 बोक 22 – नरेश रवानीकर्तव्य के रूप में करें मतदान14 वर्ष के झारखंड के इतिहास में कहीं विकास नजर नहीं आया. मतदान करने का हक हर किसी को है. इस अधिकार को कर्तव्य के रूप में पूरा करने की जरूरत है. तभी झारखंड में स्थायी सरकार बन पायेगी.नरेश रवानी, तेलीडीह रोड, चास28 बोक 23 – विशेश प्रताप सिंहमतदान से बनेगी स्थायी सरकारमतदान करना दायित्व है. झारखंड के विकास के लिए हर किसी को मतदान करना चाहिए. झारखंड में बेहतर व योग्य प्रत्याशी की जरूरत है, तभी राज्य में स्थायी सरकार का सपना साकार हो पायेगा.विशेष प्रताप सिंह, कुंवर सिंह कॉलोनी, चास28 बोक 24 – रतन कुमार बड़ाइकखोखले वादों से बचकर करें मतदानचुनाव आते ही लुभावने वायदों का खेल शुरू हो जाता है. मतदाताओं को ऐसे वादों से बचने की जरूरत है. मतदान करना है, तो विकास को निश्चित रूप से ध्यान में रखना है. मेरा मतदान विकास के नाम पर होगा. रतन कुमार बड़ाइक, सिटी सेंटर, सेक्टर चार 28 बोक 25 – सहदेव कुमार बेरोजगारी दूर कर सकता है वोटपलायन सबसे बड़ी समस्या है. 14 वर्ष के झारखंड में रोजगार की तलाश में लगातार पलायन जारी है. एक-एक वोट बेरोजगारी दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है. राज्य में स्थायी सरकार बनाने वाले को वोट दें.सहदेव कुमार, सेंटर मार्केट, सेक्टर छह

Next Article

Exit mobile version