गोमिया के लोगों से सुख-दु:ख का रिश्ता : माधवलाल

28 बोक 15 – होसिर के सुभाष चौक पर भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते प्रत्याशी माधवलाल.गोमिया. गोमिया के होसिर स्थित सुभाष चौक पर शुक्रवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी प्रत्याशी माधवलाल सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गोमिया की जनता के साथ सुख-दु:ख का रिश्ता रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

28 बोक 15 – होसिर के सुभाष चौक पर भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते प्रत्याशी माधवलाल.गोमिया. गोमिया के होसिर स्थित सुभाष चौक पर शुक्रवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी प्रत्याशी माधवलाल सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गोमिया की जनता के साथ सुख-दु:ख का रिश्ता रहा है. लोगों के मान-सम्मान रखने के लिए कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया. भ्रष्टाचार में डूबे लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. माधवलाल ने गोमिया को भ्रष्टाचार मुक्त करने व स्थायी सरकार के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की. मौके पर नारायण पाठक, अरुण पाठक, घनश्याम राम, मनोज सिंह, विद्यानंद प्रयाग, तुलू सिंह, सुधीर ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, दिनेश्वर राम, चितरंजन सिंह, प्रवीण वर्मा, ललित प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, धीरज कुमार, उत्तम गोस्वामी, मनी सिंह, रमेश केवट, दीपक सिंह, खगेंद्र साहू, उदय कुमार गुप्ता, लखन प्रसाद, रमेश प्रसाद, संतु प्रसाद, मुरली रविदास, राजेंद्र रजक, चिड़न रविदास, हरीश चंद्र रवानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version