लालचंद के समर्थन में दौरा

बेरमो फोटो जेपीजी 28-19 जनसंपर्क करते नावाडीह. भाजपा नेता वतन महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को ताराटांड, बिरनी, हुरसोडीह, खरपीटो, अरगामो, कुरपनिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो को वोट करने की अपील की गयी. दौरा में जितेंद्र महतो, पूरन महतो, देवनंदन महतो, महेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, टेकलाल महतो, ललन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 28-19 जनसंपर्क करते नावाडीह. भाजपा नेता वतन महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को ताराटांड, बिरनी, हुरसोडीह, खरपीटो, अरगामो, कुरपनिया आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो को वोट करने की अपील की गयी. दौरा में जितेंद्र महतो, पूरन महतो, देवनंदन महतो, महेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, टेकलाल महतो, ललन चौधरी आदि शामिल थे. इधर, एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने लालचंद महतो के समर्थन में चपरी, सारुबेडा, जुनोडीह नीचे टोला में जनसंपर्क किया. श्री महतो कहा कि पूरे राज्य में भाजपा की लहर है. स्थायी सरकार बनने से राज्य का समुचित विकास होगा. मौके पर गिरधारी महतो, महेश महतो, दशरथ महतो, वासुदेव महतो, भीम महतो, इसराफिल, आजसू नेता अर्जुन महतो, केशु तुरी, बुद्धी तुरी, बिहारी महतो, रामदेव महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version