हाइवा पलटा, बाल-बाल बचा चालक

फुसरो. नावाडीह-फुसरो सड़क पर चपरी चढ़ाई के समीप कोयला लेकर जा रहा हाइवा संख्या जेएच 02 एक्स 9881 असंतुलित होकर पलट गया. घटना में चालक-उपचालक बाल-बाल बच गये. चालक रंजन बहार व उप चालक रितेश कुमार को हल्की चोट आयी. मालूम हो कि कारीपानी से कोयला लेकर हाइवा ललपनिया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

फुसरो. नावाडीह-फुसरो सड़क पर चपरी चढ़ाई के समीप कोयला लेकर जा रहा हाइवा संख्या जेएच 02 एक्स 9881 असंतुलित होकर पलट गया. घटना में चालक-उपचालक बाल-बाल बच गये. चालक रंजन बहार व उप चालक रितेश कुमार को हल्की चोट आयी. मालूम हो कि कारीपानी से कोयला लेकर हाइवा ललपनिया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version