जीजीपीएस चास की पहली जीत
28 बोक 17 – – रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो. बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले गये मैच में कप्तान संदीप गुप्ता के अर्द्धशतक व राज वर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से जीजीपीएस चास ने पावर स्पोटिंग क्लब को 91 रनों से हरा कर […]
28 बोक 17 – – रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो. बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले गये मैच में कप्तान संदीप गुप्ता के अर्द्धशतक व राज वर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से जीजीपीएस चास ने पावर स्पोटिंग क्लब को 91 रनों से हरा कर लीग में पहली जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टास जीत कर पहले खेलते हुए जीजीपीएस चास ने निर्धारित 45 ओवरों में नौ विकेट खो कर 213 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से संदीप गुप्ता ने 54 रन, रजत ने 29 रन व ब्रजेश ने 28 रन बनाये. गेंदबाजी में पावर स्पोटिंग की ओर से तरूण ने 38 रन देकर तीन विकेट व प्रवीण ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि सत्यम व सौरव को एक-एक विकेट मिला. जबाबी पारी खेलने उतरी पावर स्पोटिंग क्लब की टीम 29.4 ओवर में 122 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से ताहीर अली ने 23 रन, दीपक सिंह ने 18 रन, रोहित पांडेय ने 17 रन व कुंदन प्रसाद ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में जीजीपीएस चास की ओर से राज वर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि गगन, प्रणव, सौरव को दो दो विकेट मिला. संचालन अंपायर अजीत सिंह व कुमार अमित सिंह ने किया.