बोकारो में अबतक 205003 आवेदन प्राप्त, ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सभी प्रखंड, वार्ड व आंगनबाड़ी में लग रहा शिविर
बोकारो. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत बोकारो जिले में अब तक 205003 आवेदन प्राप्त किया गया है. प्राप्त आवेदन को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है. योजना से महिलाओं को जोड़ने के लिए जिला के सभी प्रखंड, पंचायत सचिवालय, वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र पर आवेदन संग्रहण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित आवेदन संग्रहण शिविर में गुरुवार को शाम पांच बजे तक 30,049 आवेदन प्राप्त किया गया. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों ने आवंटित प्रखंड का दौरा कर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में पहुंचने वाली आवेदिकाओं को कोई परेशानी नहीं हो, उसे सुनिश्चित करने को कहा. डीआरडीए निदेशक मेनका ने जरीडीह प्रखंड, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने चास प्रखंड, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार ने चास नगर निगम क्षेत्र क्षेत्र, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने पेटरवार प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेरमो सदानंद महतो ने चंद्रपुरा प्रखंड, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने नावाडीह प्रखंड समेत सभी बीडीओ- सीओ ने अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया.
552351 है लक्ष्य, पैसे की मांग करने पर तुरंत करें शिकायत : डीसी
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि योजना का आवेदन ऑफलाइन भी जमा किया जायेगा. योजना के तहत जिला के पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है. इसके लिए 15 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालय व शहरी क्षेत्र के वार्ड में आवेदन संग्रहण शिविर लगेगा. विभाग के निर्देश पर सभी पंचायत, वार्ड के चिन्हित स्थान के अलावा सभी 2256 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी आवेदन संग्रहण केंद्र बनाया गया है. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि अगर कोई योजना के फार्म के बदले राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा निदेश समेत अन्य अधिकारी से करें. संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है