माधवलाल के पक्ष में रवींद्र पांडेय ने मांगा वोट
बेरमो. गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में शनिवार को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कसमार प्रखंड के अरमो, चंडीपुर, मधुकरपुर, मायापुर, रांगामाटी, पुरनी बगियारी, बगदा, पडहियाटांड़, बेमरोटांड़, कुरको, मुंगो, बगियारी, जामकुदर, मंजुरा, कसमार, दुर्गापुर, अजैया आदि गांव का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. श्री पांडेय ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी […]
बेरमो. गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में शनिवार को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कसमार प्रखंड के अरमो, चंडीपुर, मधुकरपुर, मायापुर, रांगामाटी, पुरनी बगियारी, बगदा, पडहियाटांड़, बेमरोटांड़, कुरको, मुंगो, बगियारी, जामकुदर, मंजुरा, कसमार, दुर्गापुर, अजैया आदि गांव का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. श्री पांडेय ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. कहा, केंद्र की तरह राज्य में भाजपा सरकार के लिए पार्टी को साथ दें. उनके साथ पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, तपन झा, बानेश्वर महतो, सूरज जायसवाल, सुनील कपरदार, कैलाश करमाली, राम किशुन महतो, दुलाल मुंडा, जब्बार अंसारी, दीपक कुमार झा, महेश स्वर्णकार, चंद्रशेखर, जयंत जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन जायसवाल आदि शामिल थे.