प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

29 बोक 12 – डॉ ज्योति लालविकास करने वाले को ही मतदानचुनाव आते ही नेताओं की लाजवाब बोली शुरू हो जाती है. इस जाल से निकलने की जरूरत है. मतदान शत प्रतिशत करें. मतदान के पूर्व यह ख्याल रखें कि हम विकास के नाम पर मतदान करें. यह जरूरी है.डॉ ज्योति लाल, सेक्टर चार29 बोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

29 बोक 12 – डॉ ज्योति लालविकास करने वाले को ही मतदानचुनाव आते ही नेताओं की लाजवाब बोली शुरू हो जाती है. इस जाल से निकलने की जरूरत है. मतदान शत प्रतिशत करें. मतदान के पूर्व यह ख्याल रखें कि हम विकास के नाम पर मतदान करें. यह जरूरी है.डॉ ज्योति लाल, सेक्टर चार29 बोक 13 – अमित सिन्हाशिक्षा के नाम पर करेंगे मतदान झारखंड में शिक्षा के नाम पर लूट मची है. बोकारो में अब तक कोई पीजी कॉलेज नहीं खुला. दुर्भाग्य की बात है. युवाओं को बेहतर शिक्षा के नाम पर ही मतदान करना चाहिए. मेरा वोट उच्च शिक्षा के नाम पर ही होगा. अमित सिन्हा, सेक्टर छह ए29 बोक 14 – अजीत कुमार रोजगार की बात करने वाले को वोटझारखंड में रोजगार के नाम पर कुछ नया नहीं किया गया है. उच्च शिक्षा हासिल करने वाले युवाओं को भी रोजगार के लिए पलायन का दंश झेलना पड़ रहा है. ऐसे में विकास की बात कोरी कल्पना है. रोजगार के नाम पर मतदान करेंगे. अजीत कुमार, राम नगर कॉलोनी29 बोक 15 – दिलीप कुमारमतदान हमारा अधिकार मतदान हमारा अधिकार है. इसे किसी भी हाल में मिस नहीं करना है. मतदान के लिए मेरा संकल्प होगा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करूंगा. एक ही मत दें, एक से अधिक मत अपराध है.दिलीप कुमार, शिवपुरी कॉलोनी

Next Article

Exit mobile version