85 स्टूडेंट्स को मिला प्रमाण पत्र

29 बोक 06 – प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी व अतिथिबोकारो. चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज कैंपस मे शनिवार को सीएमसीइ स्किल्स लांच सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि चास कॉलेज के प्राचार्य सह सीएमसीइ एकडेमिक काउंसिल के मानद सदस्य डॉ पीएल वर्णवाल ने किया. संचालन एकडेमिक हेड शिल्पी पराशर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:01 PM

29 बोक 06 – प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी व अतिथिबोकारो. चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज कैंपस मे शनिवार को सीएमसीइ स्किल्स लांच सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि चास कॉलेज के प्राचार्य सह सीएमसीइ एकडेमिक काउंसिल के मानद सदस्य डॉ पीएल वर्णवाल ने किया. संचालन एकडेमिक हेड शिल्पी पराशर ने किया. महाविद्यालय निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने बताया : सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्र म के 85 सफल छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया. फैकल्टी सदस्य आरएन शर्मा, चास कॉलेज के प्रोफेसर एसएनपी टंडन, सीएमसीइ कॉलेज की सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव, सहायक समन्वयक बेला एम हांसदा, उषा कुमारी, सावन कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version