माले प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क
गांधीनगर. बेरमो विस से भाकपा माले प्रत्याशी पंचानन मंडल ने शनिवार को लोधरबेड़ा, संडेबाजार, चार नंबर रथ मंदिर, खासमहल परियोजना आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि माले का इतिहास संघर्ष का रहा है. जनता एक मौका दे तो विकास कर दिखायेंगे. मौके पर रघुवीर राय,माधो मंडल, नारायण केवट, बैजनाथ सिंह, जेठू महतो,गणेश महतो, […]
गांधीनगर. बेरमो विस से भाकपा माले प्रत्याशी पंचानन मंडल ने शनिवार को लोधरबेड़ा, संडेबाजार, चार नंबर रथ मंदिर, खासमहल परियोजना आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि माले का इतिहास संघर्ष का रहा है. जनता एक मौका दे तो विकास कर दिखायेंगे. मौके पर रघुवीर राय,माधो मंडल, नारायण केवट, बैजनाथ सिंह, जेठू महतो,गणेश महतो, पुसू करमाली, बाबूलाल तुरी,रोशन राम, सुरज राम, रुपलाल केवट आदि उपस्थित थे.