जगरनाथ के पक्ष में जनसंपर्क
नावाडीह. झामुमो के बोकारो जिला सचिव बेनीलाल महतो ने डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में नर्रा, बेलियाटांड, गुंजरडीह, मुंगो, रेलियाबेडा, बगडेगवा, चपरी, सारुबेडा, चिरुडीह आदि गांवों का दौरा कर लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. श्री महतो ने कहा कि झामुमो ही राज्य का विकास कर सकता है. […]
नावाडीह. झामुमो के बोकारो जिला सचिव बेनीलाल महतो ने डुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में नर्रा, बेलियाटांड, गुंजरडीह, मुंगो, रेलियाबेडा, बगडेगवा, चपरी, सारुबेडा, चिरुडीह आदि गांवों का दौरा कर लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. श्री महतो ने कहा कि झामुमो ही राज्य का विकास कर सकता है. दौरा में टेकलाल महतो, मनोज मांझी, वीरेंद्र महतो, मितन महतो आदि शामिल थे.