भाजपा मौकापरस्त पार्टी : रिजवी

नावाडीह. जदयू प्रत्याशी मौलान मोबीन रिजवी ने शनिवार को नावाडीह, बस्तेजिया, चिरुडीह, सहरिया, लेंबोडीह, पथलगडवा आदि गांवों में पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगे. रिजवी ने कहा कि भाजपा मौकापरस्त पार्टी है. मुसलमान भाजपा के झांसे में न आये. जदयू को डुमरी की सत्ता सौंपे, यहां कल-कारखानों का जाल बिछा देंगे. दौरा में उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:01 PM

नावाडीह. जदयू प्रत्याशी मौलान मोबीन रिजवी ने शनिवार को नावाडीह, बस्तेजिया, चिरुडीह, सहरिया, लेंबोडीह, पथलगडवा आदि गांवों में पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगे. रिजवी ने कहा कि भाजपा मौकापरस्त पार्टी है. मुसलमान भाजपा के झांसे में न आये. जदयू को डुमरी की सत्ता सौंपे, यहां कल-कारखानों का जाल बिछा देंगे. दौरा में उनके साथ अनूप विश्वकर्मा, मो इनायत, अबरार आलम, उमाशंकर महतो, पुरषोत्तम पांडेय, राज हसन, गणेश सिंह, मो नौशाद, अजय सिंह, मो मुर्तजा आदि शामिल थे.