12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23786 में 20939 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

जैक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट. जनता हाइ स्कूल, पुंडरु के नितेश बने बोकारो जिला टॉपर

बोकारो. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया. बोकारो जिले से कुल 23786 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 20939 ने सफलता पायी है. परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिला में 12114 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 5019 फर्स्ट, 4975 सेकेंड व 768 थर्ड पॉजीशन पर रहीं. कुल 88.83 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता अर्जित की. वहीं 11672 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 4744 प्रथम, 4675 द्वितीय व 758 तृतीय स्थान अर्जित किया. कुल 87.19 प्रतिशत छात्र सफल रहे. ऑवरओल परिणाम की बात करें तो जिला में कुल 23786 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. इनमें से 9763 प्रथम, 9650 द्वितीय व 1526 तृतीय स्थान पर रहे. ओवरऑल जिला के 88.03 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. 2023 के मुकाबले 2024 का परिणाम सात प्रतिशत कम रहा. 2023 में कुल 95.48 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे.

487 अंक के साथ जनता हाइ स्कूल, पुंडरू के नीतेश कुमार महतो जिला टॉपर व प्रदेश में आठवें स्थान पर रहे. वहीं एसएमजे बिजुलिया की नेहा कुमारी, रामरुद्र उवि चास की माम्पी कुमारी व उवि दांतु की सोनाली कुमारी 480 अंक के साथ संयुक्त रूप से जिला में दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि केएन उवि हरनाद के विवेक करमाली व एचएवी उवि पिरगुल की मनीषा भारती 479 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहें.

चास के किसान के बेटे नितेश कुमार महतो को राज्य में आठवां स्थान

चास प्रखंड के पुंडरु गांव निवासी किसान दिलीप कुमार महतो के पुत्र नितेश कुमार महतो ने राज्य में आठवां व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, समाज व जिले का नाम रोशन किया है. नितेश ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को पहले अपने सिलेबस को पूरा कर लगातार अभ्यास करना चाहिए, तभी सफलता मिलेगी. नितेश ने बताया बेहतर अंक आने का विश्वास था, लेकिन यह कभी सोचा नहीं था की वह राज्य में आठवां और जिला का टॉपर बनेगा. कहा कि मेरे पापा एक किसान और मां गृहणी है. माता – पिता और विद्यालय के शिक्षकों के दिशा-निर्देश में पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की. नितेश के पिता दिलीप महतो ने कहा कि पढ़ाई लिखाई में कभी भी बेटा को कोई भी कमी महसूस नहीं होने दी. आज बेटे की सफलता से मेरी मेहनत की पूरी मजदूरी मिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें