वेज रिवीजन : एटक का आंदोलन तीन से

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन की मांग को लेकर एटक के स्टील फेडरेशन की ओर से तीन से पांच जुलाई के बीच देशव्यापी आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. इसके तहत तीन जुलाई को मांग बैच, चार जुलाई को 11 से दो बजे तक विभागीय महाप्रबंधक को मांग पत्र व प्रदर्शन और पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन की मांग को लेकर एटक के स्टील फेडरेशन की ओर से तीन से पांच जुलाई के बीच देशव्यापी आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. इसके तहत तीन जुलाई को मांग बैच, चार जुलाई को 11 से दो बजे तक विभागीय महाप्रबंधक को मांग पत्र व प्रदर्शन और पांच जुलाई को दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच अधिशासी निदेशक संकार्य बिल्डिंग के निकट प्रदर्शन होगा.

इसको लेकर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की बैठक रविवार को सेक्टर-3 स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. उल्लेखनीय है कि वेज रिवीजन 01.01.12 से लंबित है. एटक रिवीजन को जल्द करने की मांग को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन कर रहा है.

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध ने कहा : प्रबंधन के नकारात्मक रवैया के कारण अभी तक रिवीजन नहीं हो पाया. तीन माह से एनजेसीएस की बैठक नहीं हुई. पेंशन स्कीम के लिए छह प्रतिशत की घोषणा हुई थी, लेकिन इसका कोई प्रारूप नहीं बना. पर्क की कमेटी पर सहमति बनी, लेकिन अभी तक कोई बैठक नहीं हुई. ठेका मजदूरों के लिए प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव नहीं आया. ऐसे में संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है.

बैठक की अध्यक्षता एके अहमद ने की. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध, रामाश्रय प्रसाद सिंह, आइडी प्रसाद, नरेंद्र कुमार, बीके राम, बालेश्वर सिंह, एसपी सिंह, नन्हें आजाद, डी मंडल, रंजन विद्यार्थी, शमीम, के एस तिर्की, निषाद, बीके लाहड़ी सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.

स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक
बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की बैठक सेक्टर दो स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष गौरी शंकर दुबे ने की. इसमें इस्पातकर्मियों के वेज रिवीजन में हो रही देर पर आक्रोश जताया गया. नगर सेवा भवन के क्रिया कलाप की भी निंदा की गयी. मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, चंद्रशेखर यादव, सफिक अंसारी, युगल सिंह, मनोज कुंभकार, मंतोष कुमार, आरके महतो, केके दुबे, कमलेश सिंह, नंदी महतो, मनीष झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version