प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

02 बोक 10 – देवेंद्र कुमारईमानदार सरकार की जरूरत झारखंड को लगातार मिली जुली सरकार मिली है. इस कारण जिसने चाहा, उसी ने लूटा है. अब हम ऐसा नहीं होने दें. इस प्रदेश के विकास के लिए सही व ईमानदार सरकार की जरूरत है. मतदान जरूर करें. देवेंद्र कुमार, सेक्टर छह02 बोक 11 – प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

02 बोक 10 – देवेंद्र कुमारईमानदार सरकार की जरूरत झारखंड को लगातार मिली जुली सरकार मिली है. इस कारण जिसने चाहा, उसी ने लूटा है. अब हम ऐसा नहीं होने दें. इस प्रदेश के विकास के लिए सही व ईमानदार सरकार की जरूरत है. मतदान जरूर करें. देवेंद्र कुमार, सेक्टर छह02 बोक 11 – प्रो एसएन मिश्राएक नयी दिशा देनी है झारखंड को देश के अन्य प्रदेशों में झारखंड की नकारात्मक छवि है. इससे हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इस बार मौका मिला है. झारखंड को एक नयी दिशा देनी है. इसके लिए हमें शत प्रतिशत मतदान करना होगा. प्रो एसएन मिश्रा, सेक्टर 1102 बोक 12 – बीबी सिंहभ्रष्टाचार व अपराध का हो खात्माभ्रष्टाचार व अपराध की झारखंड की पहचान बन गयी है. इस स्थिति से उबरने के लिए राज्य में स्थायी सरकार जरूरी है. बस जरूरत है एक संकल्प की. ईमानदार प्रत्याशी का चयन कर वोट करें.बीबी सिंह, सेक्टर 1102 बोक 13 – हंस कुमारउच्च शिक्षा के लिए करें मतदान उच्च शिक्षा के लिए मतदान करें, ताकि झारखंड से बड़ी मात्रा में बाहर जाने वाली राशि रुके. बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए अन्य प्रदेशों से विद्यार्थी झारखंड आयें. मतदान अवश्य करें. साथ ही प्रेरित करें. हंस कुमार, चीरा चास

Next Article

Exit mobile version