छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बेरमो फोटो जेपीजी 2-6 रैली में शामिल विद्यार्थीफुसरो. झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. कॉलोनियों में घूम-घूम कर लोगों से वोट डालने की अपील की. कहा कि आपके वोट से राज्य की तसवीर बदल सकती है. इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभायें. प्राचार्य […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-6 रैली में शामिल विद्यार्थीफुसरो. झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. कॉलोनियों में घूम-घूम कर लोगों से वोट डालने की अपील की. कहा कि आपके वोट से राज्य की तसवीर बदल सकती है. इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभायें. प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार है. किसी के बहकावे या प्रलोभन में नहीं आना चाहिए. राष्ट्र के निर्माण में मतदाता अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें. रैली में प्रो कंचन सिंह, मीना सिंह, स्मृति सिन्हा, संगीता मिश्र, दीपा कुमारी, राधा चौधरी, विजय श्री, करण चौहान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.