जगरनाथ से 10 साल का हिसाब लेगी जनता : लालचंद
बेरमो फोटो जेपीजी 2-7 जनसंपर्क करते लालचंद महतो नावाडीह. डुमरी विस से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के बिरनी, बरमसिया, जमुनियाटांड, बोरवाडीह, बंदियो आदि गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. बिरनी में नुक्कड़ सभा में लालचंद ने कहा : वर्तमान विधायक ने बीते […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-7 जनसंपर्क करते लालचंद महतो नावाडीह. डुमरी विस से भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के बिरनी, बरमसिया, जमुनियाटांड, बोरवाडीह, बंदियो आदि गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. बिरनी में नुक्कड़ सभा में लालचंद ने कहा : वर्तमान विधायक ने बीते 10 साल में क्षेत्र का विकास नहीं विनाश किया है. चुनाव में जनता इसका हिसाब मांग रही है. प्रदेश में मोदी की लहर है. पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. जनसंपर्क में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह, साधु महतो, छत्रधारी सिंह, गोविंद महतो, सुरेश कुमार, डालो महतो, हीरालाल महतो, गुड्डी देवी, पार्वती देवी आदि शामिल थे.