शहीद एनायत हुसैन का शहादत दिवस मना
02 बोक 30-मंचासीन अतिथि प्रतिनिधि, बोकारो देश व राज्य के नौजवानों को एनायत अंसारी की बलिदान से सीख लेनी चाहिए. हम सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. यह कहना है क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कुलदीप तिवारी का. वह बुधवार को सेक्टर नौ स्थित हटिया मोड़ पर शहीद एनायल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित […]
02 बोक 30-मंचासीन अतिथि प्रतिनिधि, बोकारो देश व राज्य के नौजवानों को एनायत अंसारी की बलिदान से सीख लेनी चाहिए. हम सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. यह कहना है क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कुलदीप तिवारी का. वह बुधवार को सेक्टर नौ स्थित हटिया मोड़ पर शहीद एनायल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा : दो दिसंबर 2006 को बोकारो जिले के कंजकिरों में बारूदी सुरंग विस्फोट में झारखंड पुलिस के जवान शहीद हुए थे. इसमें एक जवान चास प्रखंड के करमाटांड़ निवासी एनायत हुसैन अंसारी भी शामिल हैं. विशिष्ट अतिथि इंटक के महामंत्री वीरेंद्र कुमार चौबे ने कहा : धन्य है ये धरती जिसने इस तरह के वीर सपूतों को जन्म दिया. अध्यक्षता योगेंद्र कुमार व संचालन हैदर अली अंसारी ने किया. इन्होंने किया संबोधित : सोसाइटी के अध्यक्ष अख्तर अंसारी, मो हाफिजउद्दीन, मो लाल बाबू, रविकांत सिंह, ललन कुमार, चंदन कुमार, अजीज अंसारी, मुनचुन, बबलू, मुन्ना, हाजी सफायत अंसारी, मुख्तार अंसारी, अरविंद कुमार चौधरी, विनोद सिंह, रितेश उपाध्याय, आनंद कुमार, सुभाष चंद्र गोप, नेवालाल मांझी, अशोक कुमार, प्रेम कुमार, राजू रंजन, मिलन कुमार, रामरूप चौधरी आदि शामिल हैं.