पेयजल स्वच्छता विभाग अधिकारियों ने लिया जायजा
02 बोक 34 – बालीडीह. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी एसी नौरंग सिंह, जिला सन्वयक रूपा कुमारी, एसडीओ रामप्रवेश राम, जेइ मोहन मंडल व मुखिया शांति देवी आदि ने जरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत में निर्मल पंचायत बनाने को लेकर किये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि तांतरी […]
02 बोक 34 – बालीडीह. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी एसी नौरंग सिंह, जिला सन्वयक रूपा कुमारी, एसडीओ रामप्रवेश राम, जेइ मोहन मंडल व मुखिया शांति देवी आदि ने जरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत में निर्मल पंचायत बनाने को लेकर किये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि तांतरी दक्षिणी पंचायत की मुखिया शांति देवी के प्रयास से गांव में 800 शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. गोविंद मार्केट बंदबालीडीह. बालीडीह में गोविंद मार्केट सोमवार की देर शाम से लेकर मंगलवार की दोपहर तक बंद रहा. हरि महतो का 38 वर्षीय पुत्र उपेंद्र महतो का निधन सोमवार को इलाज के दौरान हो गया. इससे व्यथित दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. मंगलवार को उपेंद्र महतो के शव का अंतिम संस्कार गरगा डैम मंे किया गया.