विकास में 81 विस में सबसे आगे डुमरी : जगरनाथ

बेरमो फोटो जेपीजी 2-17 संबोधित करते जगरनाथ महतो प्रतिनिधि, फुसरो नगर डुमरी विस से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. तेलो में पदयात्रा की. पश्चिमी तेलो के हरिजन टोला में बुधन महतो की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा हुई, जिसमें जगरनाथ महतो ने कहा : प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 2-17 संबोधित करते जगरनाथ महतो प्रतिनिधि, फुसरो नगर डुमरी विस से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. तेलो में पदयात्रा की. पश्चिमी तेलो के हरिजन टोला में बुधन महतो की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा हुई, जिसमें जगरनाथ महतो ने कहा : प्रदेश में झामुमो की सरकार बनी तो स्थानीय नीति लागू करना प्राथमिकता होगी, ताकि यहां के युवा बेरोजगारों को उनका हक मिले. नौकरियों में उन्हें आरक्षण मिले. बीते 14 साल में हेमंत सरकार की 14 माह का कार्यकाल भारी रहा. श्री महतो ने कहा कि राज्य के 81 विस क्षेत्र में विकास के मामले डुमरी से सबसे आगे है. 10 रुपये में गरीबों को लुंगी, धोती-साड़ी, छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, पत्रकारों का बीमा, पेंशन में बढ़ोतरी, महिला आरक्षण के अलावा पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी. सभा को त्रिभुवन रविदास, जगदीश महतो, मुनवा देवी, देवी शंकर महली आदि ने संबोधित किया. कलाकारों की टोली ने किया प्रचार जगरनाथ महतो के समर्थन में तेलो महली टोला में रांची से पहुंची कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कलाकारों ने क्षेत्र में हुए विकास कार्य व हेमंत सरकार की उपलब्धियों को नाटक के माध्यम से दिखाया. मौके पर योगेंद्र प्रसाद, राजेश मंडल, शिवलाल महतो, लोकनाथ मंडल, धीरेन यादव, ईश्वर महतो, आरपी यादव, अर्जुन पंडित, सिजुवा पंचायत के विष्णु चरण महतो, राजू महतो, मूरत महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version