एचएमकेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गांधीनगर. एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने डुमरी विस के तरंगा पंचायत अंतर्गत चडरी, सौतारडीह, नूरागडिया आदि क्षेत्रों में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. चडरी में झामुमो से कई लोग भाजपा में शामिल भी हुए. इनमें गोपाल महली, सुकर महली, चंद्रदेव, […]
गांधीनगर. एचएमकेपी के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने डुमरी विस के तरंगा पंचायत अंतर्गत चडरी, सौतारडीह, नूरागडिया आदि क्षेत्रों में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा प्रत्याशी लालचंद महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. चडरी में झामुमो से कई लोग भाजपा में शामिल भी हुए. इनमें गोपाल महली, सुकर महली, चंद्रदेव, हरि प्रसाद, कामेश्वर मंडल, भोला यादव, युगल मंडल, गोपाल मंडल, विनोद मांझी, भोला गोप, वासुदेव मंडल आदि शामिल हैं. मौके पर आजसू नेता भोला सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.