बाबूलाल कर सकते हैं राज्य का भला : काशीनाथ

बेरमो फोटो जेपीजी 2-11 जनसंपर्क करते काशीनाथ बेरमो. बेरमो विस से झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने मंगलवार को केंदुआडीह, कुआमुंडा, तोताडीह, सीधाटांड, कुम्हारडीह, तातरी, नुतनडीह, तुपकाडीह, बुटनाडीह, चुटकु आदि का दौरा कर लोगों से झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही झारखंड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 2-11 जनसंपर्क करते काशीनाथ बेरमो. बेरमो विस से झाविमो प्रत्याशी काशीनाथ सिंह ने मंगलवार को केंदुआडीह, कुआमुंडा, तोताडीह, सीधाटांड, कुम्हारडीह, तातरी, नुतनडीह, तुपकाडीह, बुटनाडीह, चुटकु आदि का दौरा कर लोगों से झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही झारखंड का भला कर सकते हैं. बेरमो में कांग्रेस के हारने से ही विकास होगा. जनसमस्याएं दूर होंगी. क्षेत्र में झाविमो की लहर है. जीत तय है. उनके साथ दौरा में झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष मंतोष सोरेन, आदिवासी मोरचा के नरेश हांसदा, ज्योति लाल सोरेन, सुफल मरांडी, महानंद मरांडी, विष्णु दास, धनेश्वर सिंह, बैजनाथ सिंह, जमुना सिंह, बबलू सिंह, रोशन केवट, महरू सिंह, रामप्रसाद सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version