मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी
बेरमो फोटो जेपीजी 2-20: प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थी व डीवीसी अधिकारीचंद्रपुरा. मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलावर को चंद्रपुरा में डीवीसी अधिकारियों व द्वितीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. पश्चिमपल्ली, आदि पल्ली, पाईप शेड में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. नौ दिसंबर को मतदान करने की अपील की गयी. मौके […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-20: प्रभातफेरी में शामिल विद्यार्थी व डीवीसी अधिकारीचंद्रपुरा. मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलावर को चंद्रपुरा में डीवीसी अधिकारियों व द्वितीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. पश्चिमपल्ली, आदि पल्ली, पाईप शेड में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. नौ दिसंबर को मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक एलडीपी वर्मा, सीटीपीएस के अनिल कुमार सिंह, रवि प्रकाश तिवारी, रवि सिंह, रामजी रजक, विकास उरांव, जे मिश्रा आदि शामिल थे.