नई फिल्म का किरदार बेहद संवेदनशील है : ह्यूग जैकमैन
अभिनेता ह्यूग जैकमैन का कहना है कि उनकी आने वाली ‘‘एक्स मैन’’ की नई फिल्म में उनका चरित्र बेहद संवेदनशील है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 44 वर्षीय अभिनेता ‘‘द वोल्वेराइन’’ में अकेलेपन और निराशा से भरे व्यक्ति का चरित्र निभाएंगे जो अपने बेहद करीबी दोस्त और प्रेमिका जीन ग्रे की मौत के बाद […]
अभिनेता ह्यूग जैकमैन का कहना है कि उनकी आने वाली ‘‘एक्स मैन’’ की नई फिल्म में उनका चरित्र बेहद संवेदनशील है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 44 वर्षीय अभिनेता ‘‘द वोल्वेराइन’’ में अकेलेपन और निराशा से भरे व्यक्ति का चरित्र निभाएंगे जो अपने बेहद करीबी दोस्त और प्रेमिका जीन ग्रे की मौत के बाद लगभग अवसादग्रस्त हो जाता है.
जैकमैन ने कहा, ‘‘इस फिल्म में मैंने पूरी तरह से निराश और संवेदनशील व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो केवल भावनात्मक ही नहीं है बल्कि वह शारीरिक रुप से भी संवेदनशील है. लेकिन इस तरह के किरदार को निभाने में मजा भी आता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म के शुरु में आप लोगन :फिल्म का चरित्र: के त्रसदी से भरे जीवन के साथ उसके निर्थक जीवन को भी देखेंगे.’’