सुमित्रा ने पति के लिए मांगा वोट
बेरमो फोटो जेपीजी 2-22 जनसंपर्क अभियान चलाते सुमित्रा देवीचंद्रपुरा. जेवीएम के प्रत्याशी काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी ने मंगलवार को अपने पति के लिए चंद्रपुरा के झरनाडीह, डी टाइप खटाल, मिनी मार्केट, बिरसा बस्ती, मदरसा मुहल्ला, पुराना बाजार, पश्चिमपल्ली में लोगों से मिल कर वोट मांगी. जेवीएम प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मौके […]
बेरमो फोटो जेपीजी 2-22 जनसंपर्क अभियान चलाते सुमित्रा देवीचंद्रपुरा. जेवीएम के प्रत्याशी काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी ने मंगलवार को अपने पति के लिए चंद्रपुरा के झरनाडीह, डी टाइप खटाल, मिनी मार्केट, बिरसा बस्ती, मदरसा मुहल्ला, पुराना बाजार, पश्चिमपल्ली में लोगों से मिल कर वोट मांगी. जेवीएम प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मौके पर जरीडीह प्रमुख गंगा देवी, राधा कुमारी, इंदु देवी, विभा देवी, श्यामलाल किस्कू, प्रदीप सिंह, मोहन सिंह, महेंद्र ठाकुर, बिरू यादव, पीएन नंदकुलियार, प्रदीप महतो, सनाउल्लाह आदि शामिल थे़